चीताखेड़ा - आरोग्य देवी महामाया आवरी माता के 19 वें भव्य मेले में आज दिवस 1 अप्रैल मंगलवार को रात्रि 8 बजे शीश के दानी खाटू श्याम की भव्य भजन संध्या कार्यक्रम रंगमंच पर मेला समिति द्वारा मशहूर एम पी म्यूजिकल ग्रुप के गायक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी जाएगी।
राजस्थान उदयपुर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका रेखा शर्मा, गायक कमलेश महाराज, हर्षवर्धन शर्मा द्वारा एक से बढ़कर एक खाटू श्याम के धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। भजन संध्या कार्यक्रम में हारे का सहारा खाटू श्याम का दरबार सजाया जाएगा। मेला समिति के पदाधिकारियों ने क्षैत्र के समस्त क्षैत्रवासियों से अपिल है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारे।