नीमच - कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में 30 मार्च से 30 जून 2025 तक आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान में जनसहयोग, जनसहभागिता से नवीन जल संग्रहण संरचना के निर्माण, पुरानी जल संरचनाओं का जीर्णोद्वार एवं मरम्मत एवं पौधारोपण की तैयारियों के लिए जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय समिति गठित की गई हैं। समिति के सभी सदस्य अपने विभाग से संबंधित बिंदुओं पर पालन एवं कार्यवाही सुनिश्चित करेंगें।
कलेक्टर ने निर्देश दिए है, कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में तीन से चार युवाओं को वालेंटियर के रूप में तैयार कर, एक-एक जलदूत का चयन कर, माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण जनपद सीईओ करवाएंगे। नगरीय क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी के लिए अमृत मित्र का चयन करने की जिम्मेदारी नगरपालिका, नगर पंचायत के सीएमओ की रहेगी। सभी संबंधित विभाग जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए गए कार्यो का डाक्यूमेंटेंशन एवं फोटोग्राफी करवाकर, जनसंपर्क विभाग एवं जिला पंचायत नीमच को उपलब्ध कवाएंगे।