KHABAR: जनसुनवाई में 76 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 1, 2025, 4:01 pm Technology

नीमच - संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेडे़ एवं एसडीएम संजीव साहू ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 76 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर डिप्‍टी कलेक्‍टर किरण आंजना एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में सिंगोली के अमृत लाल ने स्‍वयं की कृषि भूमि को बंजर कर नुकसान करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, नीमच के संदीप मनोज कुमार ने जाति प्रमाण पत्र में नाम सुधरवाने,बोरखेडी कला के जगदीश शर्मा ने मुकबघि‍र, श्रवणबाधिक छात्रों के लिए शिक्षकों की व्‍यवस्‍था करने, गिरदौडा के किशनलाल ने नामांतरण आदेश पर अमल कर, नक्‍क्षे में लाईन डालकर खाता अलग करने, पालसोडा के राकेश ने जीरन के रहवासी क्षेत्र से मांस दुकाने हटवाने, पडदा के राजेश सुथार ने पैतृक मकान की भूमि को राजस्‍व रिकार्ड में दर्ज करने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया, जिस पर एसडीएम ने कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में दुलाखेडा के प्रतापसिह व ग्रामीणों, हम्‍माल मोहल्‍ला नीमच के आसिफ एवं रहवासियों ने, हम्‍माल मोहल्‍ला बघाना के मोहल्‍लेवासियों ने, तिलक मार्ग नीमच के रविकांत जैन, बगाली समाज ग्‍वालटोली, रामपुरा के देवीलाल माली, बंगला नं.55 के दिनेश सुराह, हाडी पिपलिया की तेजुबाई, जयसिहंपुरा की मांगीबाई भील, उदयनगर बिहार कालोनी के ओपी अग्रवाल एवं रहवासी, खरनीखेडा की सुगनाबाई भील, ढाबा के नन्‍दकिशोर जाटव, बं.न.47 के रजनीश मेहता, रेतपुरा के बालुदास बैरागी, हरनावदा के मोहनसिह तोमर, चिल्‍ड्रन अकादमी स्‍कूल जावद की शिवानी सोनी, सखरानी रैयत के रतनलाल भाटी, जीरन के देवीलाल मीणा, आमली खेडा के मदनलाल नायक, जीरन के देवीलाल गुर्जर, ग्‍वालटोली के कमल प्रजापत, रायसिंगपुरा के श्‍यामसिह, सरवानिया महाराज की रानू, कंजार्डा के मांगीलाल धाकड, मनासा के भेरूलाल कछावा, बमोरी के दिलीप सिह एवं सुवाखेडा के शांति लाल नायक ने भी अपने आवेदन प्रस्‍तुत कर, अपनी समस्‍याएं सुनाई, जिस पर संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });