KHABAR: पी.एम. श्री कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रवेश उत्सव आयोजित सम्पन्न, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 1, 2025, 1:05 pm Technology

मनासा - पी.एम. श्री कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में स्कूल प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, नगर परिषद अध्यक्ष सीमा अजय तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे। विधायक मारू ने बालिका शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि एक बालिका शिक्षित होगी, तो पूरा परिवार शिक्षित होगा। उन्होंने सरकार द्वारा बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है ताकि बेटियाँ आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम गरिमामय रहा, जिसमें बालिकाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई दी गई और स्कूल स्टाफ की सराहना की गई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });