KHABAR : काल भैरव मंदिर की शराब दुकानें बंद हुईं:अब ब्लैक में मिल रही शराब; भक्त बोले- 80 की बोतल 200 रुपए में खरीदकर चढ़ाई,पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 1, 2025, 12:25 pm Technology

मध्यप्रदेश में नई आबकारी नीति के तहत 1 अप्रैल से 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू कर दी गई है। इसके साथ ही उज्जैन के काल भैरव मंदिर के सामने की दोनों शराब दुकानें भी बंद कर दी गई हैं। अब भक्तों के सामने भगवान को मदिरा का प्रसाद चढ़ाने की समस्या खड़ी हो गई है। वहीं, अब शराब ब्लैक में दोगुने दाम पर बेची जा रही। शराबबंदी को लेकर महाकाल के सेनापति काल भैरव को चढ़ाई जाने वाली शराब को लेकर असमंजस की स्थिति थी। इसे लेकर अब तक कोई फैसला नहीं होने के चलते मंगलवार से मंदिर के सामने स्थित शराब की दोनों दुकानें भी बंद कर दी गईं। बता दें, मध्यप्रदेश के 19 धार्मिक स्थलों पर 47 शराब की दुकानों को बंद करने के बाद नगर निगम सीमा में आने वाली सभी दुकानों को भी बंद कर दिया गया है। नियम के मुताबिक, इन दुकानों को कहीं और शिफ्ट नहीं किया गया है। धार्मिक नगरी उज्जैन में भी 17 शराब की दुकानों समेत 11 बार बंद कर दिए गए हैं। अन्य शहरों से शराब लेकर पहुंचे श्रद्धालु आज मंगलवार सुबह मंदिर में दर्शन करने पहुंचे कई भक्त अपने साथ शराब लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिली थी कि शराबबंदी का निर्णय लिया गया है, इसलिए हम अपने साथ शराब लेकर आए हैं। कुछ को मंदिर आकर पता चला कि शराब नहीं मिल रही है। रोजाना 5 बार चढ़ाई जाती है मदिरा मंदिर के पुजारी ने बताया कि दुकानें बंद होने के बावजूद मंदिर के भोग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। काल भैरव मंदिर में रोजाना पांच बार मदिरा का भोग लगाया जाता है, जिसकी व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जाती है। हालांकि, कई भक्त अब भी शराब चढ़ाने के लिए अन्य शहरों से अपने साथ लेकर आ रहे हैं। काल भैरव को चढ़ाने के लिए भक्त दूसरों शहरों से शराब लेकर पहुंचे। शहरी सीमा की बंद हुईं ये 17 दुकानें मूल्य में 2 अरब 42 करोड़ 47 लाख 87 हजार की 17 दुकानें बंद कर दी गई हैं, जिनमें ये शामिल हैं- नानाखेड़ा क्रमांक एक फ्रीगंज छत्री चौक (काल भैरव काउंटर सहित) फाजलपुरा नागझिरी क्रमांक एक नानाखेड़ा क्रमांक दो सांवेर रोड टंकी चौक मकोड़िया आम केडी गेट (काल भैरव काउंटर सहित) इंदौर गेट कोयला फाटक पंवासा नीलगंगा जयसिंहपुरा नागझिरी-2 नई सड़क

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });