नीमच - नीमच जिले के रामपुरा के समीप खिमला स्थित डीबीएल कम्पनी में बड़ा हादसा हुआ है। यहां कार्यरत एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई। आक्रोशित मजदूरों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक डीबीएल कम्पनी में बैसला निवासी तुलसीराम मीणा स्टोन ब्रेकर ऑपरेटर थे। लंच के दौरान जब अन्य मजदूरों को वे नजर नहीं आये तो साथियों ने उन्हें खोजा। तुलसीराम अपने कार्यस्थल पर अचेत अवस्था मे पड़े थे। तत्काल रामपुरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण संभवतः करंट लगना बताया जा रहा है लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही सही स्थिति पता चलेगी।
ईधर श्रमिकों और ग्रामीणों ने घटना कब विरोध स्वरूप बैसला में सड़क पर जाम लगा दिया और घटना की जांच, दोषियों पर कार्रवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की जा रही है। पुलिस ने स्थिति संभाली है मामले की जांच की जा रही है।