नीमच - प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी सभी शासकीय शालाओं में स्कूल चले हम अभियान के तहत मंगलवार को प्रवेशोत्सव आयोजित किए गए। तिलक लगाकर एवं पुष्पहार पहनाकर, नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया गया और विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तके वितरित की गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएम राईज स्कूल नीमच केंट में मंगलवार को मुख्य अतिथि जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव की उपस्थिति में जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव आयेाजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने अपने उदबोधन में कहा, कि नवीनतम शिक्षा तकनीकी से आज शिक्षा की सुविधाएं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच गई है। नवीन टेक्नोलॉजी के उपयोग से हर एक विद्यार्थी को शिक्षा सुविधा मिलने लगी है। उन्होने कहा,कि विद्यार्थी अपने जीवन के लक्ष्य को शिक्षा के माध्यम से पूरा कर सकते है। विधायक ने कहा, कि शिक्षक, मॉं के बाद बच्चों के जीवन को संवारने का काम करते है।
विधायक नीमच दिलीप सिह परिहार ने अपने उदबोधन में कहा, कि प्राचीन काल में गुरूकुल में शिक्षा गृहण करने विद्यार्थी जाते थे, वर्तमान में विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करते है। उन्होने कहा, कि मां बच्चों की प्रथम गुरू एवं पाठशाला होती है। विधायक ने कहा, कि स्कूल चले हम अभियान के माध्यम से शतप्रतिशत बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों को विभिन्न शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। परिहार ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की । कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर विधायक सखलेचा एवं परिहार ,कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने पुष्पहार पहनाकर एवं तिलक लगाकर नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना भी प्रस्तुत की। विद्यालय की कक्षा पांचवी आठवीं नौवीं और ग्यारहवीं की कुल 15 छात्राओं को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र एवं पुष्पहार पहनाकर, सम्मानित किया ।
कार्यक्रम का संचालन मंजुला धीर ने किया अंत में आभार प्राचार्य जैन ने माना। प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदपश्चात जिला शिक्षा अधिकारी सुजानमल मांगरिया, सहायक संचालक मनोज जैन ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर डीपीसी दिलीप कुमार व्यास, सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य किशोर सिंह जैन सहित शिक्षकगण एवं बडी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।