KHABAR: भारत विकास परिषद् सुभाष शाखा ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गुड़ी पड़वा पर्व, पढ़े खबर

MP44NEWS March 30, 2025, 6:30 pm Technology

नीमच - भारत विकास परिषद सुभाष शाखा ने नगर के हृदय स्थल कमल चौक पर परिषद के सदस्यों, मातृ शक्ति के साथ गुडी पड़वा पर्व के अवसर पर निमच के गणमान्य नागरिकों को कुमकुम का तिलक व मिठाई वितरित कर नव वर्ष की बधाई शुभकामना दी इस अवसर पर रीजन सचिव सेवा सुनील सिंहल, प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा, संदीप जी खाबिया, विधायक महोदय दिलीप परिहार पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार की गरिमा में उपस्थिति में रहागीरों को कुमकुम का तिलक लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस अवसर पर नवीन सुभाष शाखा के अध्यक्ष ललित कुमार राठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब सूरज की पहली किरण धरती को छूती है और घर-घर में रंगोली की महक फैलती है, तब समझ जाइए कि गुड़ी पड़वा आ गया है। यह सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि नए साल की नई शुरुआत, सुख-समृद्धि और विजय का प्रतीक है। इस अवसर पर नवीन शाखा के सचिव मनीष गर्ग (बामनबर्डि ) कोषाध्यक्ष राकेश खंडेलवाल वरिष्ठ सतीश पाटीदार सुदर्शन लोढ़ा सुरेशचंद्र अग्रवाल अनिल पांडेय अशोक सोनी महेश शर्मा लोकेश सैनी सदस्य मनीष माहेश्वरी रविंद्र पाटीदार प्रवीन जैन अनिल माहेश्वरी मातृशक्ति इंदिरा पांडेय संध्या राठी द्वारा नागरिकों को हिंदू नव वर्ष की बधाई शुभकामनाएँ दी

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });