KHABAR: सीएम राइज विद्यालय नीमच का कक्षा 5 एवं 8 का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा, पढ़े खबर

MP44NEWS March 30, 2025, 6:22 pm Technology

नीमच - स्थानीय जिला मुख्यालय के सीएम राइज विद्यालय की कक्षा 5 एवं 8 का परीक्षा परिणाम कल घोषित किया गया, अनुसार विद्यालय का प्रदर्शन इस प्रकार रहा:-* 1 कक्षा-5 में 28 में से 28 ( 27प्रथम,1 द्वितीय )विद्यार्थी उतीर्ण हुए, रिजल्ट 100 %- रहा 2 कक्षा 8 वी में कुल 57 मे से 57 (प्रथम-55,द्वितीय-2,) विद्यार्थी उतीर्ण हुए, उतीर्ण 100%. रहा 3 कक्षा 5 में सर्वाधिक अंक प्राप्त विद्यार्थी- 1 चंचल कुमावत-90. 25% 2 वैष्णवी गोयल - 88.50% 3 पायल जाटव -.88% संजना शाक्य 88% कक्षा 8 वी में - 1 सोनाली राठौर 91.50 % 2 रीना सेन- 89.83% 3 अक्षरा नागदा- 87.83 * सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य के एस जैन ने परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने के लिए सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम आपकी कड़ी मेहनत,निरन्तर अभ्यास, अभिभावकों की प्रेरणा,शिक्षकों के समर्पित प्रयासों और मार्गदर्शन का नतीजा है। जैन ने बताया कि शासन ने जिन उद्देश्यों के लिए सीएम राइज विद्यालय की स्थापना की उनकी मंशा के अनुरूप हम सभी निरन्तर प्रयासरत हैं और अच्छे परिणाम दे रहे हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });