KHABAR: CM बोले-विक्रम संवत् का जोरदार करें स्वागत, भोपाल के कवि सम्मेलन, लगे ठहाके, सुरेंद्र दुबे बोले- तेरा वजूद किस्तों में बिकता है, पढ़े खबर

MP44NEWS March 30, 2025, 12:57 pm Technology

भोपाल में हिंदू नववर्ष के माैके पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। शनिवार शाम अटल पथ, प्लेटिनम प्लाजा, माता मंदिर, तात्या टोपे नगर, भोपाल में देश भर के कवि और हास्य कलाकार ने मंच की शोभा बढ़ाई। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। कहा- विक्रम संवत् 2082 का जोरदार स्वागत करें। हमारे संवत्सर, कालगणना का तरीका सभी वैज्ञानिक है। हमारी अपनी एकमात्र संवत परंपरा है। जिसको हम पुरुषार्थ से जोड़ते हैं। इस पुरुषार्थ में परमार्थ छुपा है। कवियों के व्यंग्य से लगे ठहाके कवि सम्मेलन में आए कवियों ने एक से बढ़कर एक कविताओं का पाठ किया। पद्मश्री सुरेंद्र दुबे ने अपनी प्रस्तुति "जहां तेरा वजूद किस्तों में बिकता है, बावला है कविता लिखता है, गरीबी के लिए बिक, महंगाई के लिए बिक, बेकारी के लिए बिक, अगर बच जाय जिंदा, तो कविता लिख" सुनाकर खूब तालियां बंटोरी। लखनऊ से आई कवि कविता तिवारी ने अपनी कविता पाप के पुंज जिनको घेरे हैं, उनके जीवन में बस अंधेरे हैं, राम का नाम जप अरे मूरख, राम मेरे हैं राम तेरे हैं का पाठ कर पूरे माहौल को राममय कर दिया। विकास बोखल ने योगी आदित्यनाथ को पाकिस्तान से जोड़कर अपनी प्रस्तुति में लोगों को खूब हंसाया। उन्होंने कहा- योगी जी एंटी-रोमियो दल भेज देंगे, तो सानिया के देवर कुंवारे ही रह जाएंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });