जयपुर से आसपास के शहरों और जिलाें में आने-जाने के लिए कार-बस-ट्रक चालकों को आज रात 12 बजे से ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। जयपुर-किशनगढ़ हाईवे के अलावा नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने जयपुर रिंग रोड पर लगने वाले एक टोल बूथ, अजमेर-दिल्ली बाइपास पर दौलतपुरा बूथ, जयपुर-दिल्ली ओल्ड हाईवे पर मनोहरपुर, शाहजहांपुर टोल पर भी दरों में इजाफा किया है। वहीं, जयपुर से रींगस और जयपुर से फागी और मालपुरा जाने पर भी ज्यादा टोल लगेगा।
NHAI ने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर मनोहपुर, शाहपुरा और दौलतपुरा टोल बूथों पर दरों में इजाफा किया है। नई रेट्स के मुताबिक शाहजहांपुर टोल पर अब कार चालकों को 190 रुपए की जगह 200 रुपए, मनोहरपुर टोल बूथ पर कार के लिए रेट नहीं बढ़ी है। हल्के कॉमर्शियल व्हीकल को और बस-ट्रक को ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। दौलतपुरा टोल पर बस-ट्रक के रेट में 5 रुपए का इजाफा किया गया है।
जयपुर से फागी जाना हुआ महंगा
राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कॉरपोरेशन (RSRDC) ने जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे की टोल दरों में बढ़ोतरी की है। जयपुर से फागी जाने के लिए कार चालक को पहले की तरह 110 रुपए, जबकि हल्के कॉमर्शियल व्हीकल को 160 रुपए की जगह 165 रुपए और बस-ट्रक चालकों को 330 रुपए की जगह 335 रुपए का टोल टैक्स देना होगा।
रिंग रोड पर बढ़ाई दरें
जयपुर में आगरा बाइपास से अजमेर बाइपास को जोड़ने वाली 47 किलोमीटर की रिंग रोड पर अब कार चालक को सीतारामपुरा टोल प्लाजा पर 60 की जगह 65 रुपए और बस-ट्रक चालक को 205 की जगह 215 रुपए टोल टैक्स देने होंगे।
जयपुर-कोटा हाईवे पर भी बढ़ी दरें
जयपुर-कोटा हाईवे पर टोंक आने-जाने वाले और जयपुर-सीकर बाइपास पर जयपुर-रींगस आने-जाने वाले वाहन चालकों को ज्यादा टोल देना होगा। शिवदासपुरा टोल बूथ पर आज रात से कार चालकों को ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा। इसके अलावा जयपुर से सीकर हाईवे पर टाटियावास टोल बूथ पर से आने-जाने वाले कार-जीप चालकों को आज रात से 75 की जगह 80, जबकि बस ट्रक चालकों को 255 की जगह 265 रुपए टोल टैक्स देना पड़ेगा।
जयपुर-किशनगढ़ हाईवे पर कुछ दिन पहले बढ़ाई थी कीमत
कुछ दिन पहले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने जयपुर किशनगढ़ हाईवे के टोल टैक्स की दरों में 5 से लेकर 70 रुपए तक का इजाफा किया था। इससे अजमेर जाना महंगा हो गया। किशनगढ़ तक जाने वाले कार ड्राइवरों को अब 140 की बजाय 155 रुपए टोल टैक्स देना पड़ेगा। इस रूट पर ठिकरिया और बड़गांव टोल प्लाजा हैं।