KHABAR : सीआरपीएफ में ‘‘कल्याण एवं पुनर्वास कार्यशाला‘‘ का हुआ आयोजन,पढ़े खबर

MP44 NEWS March 30, 2025, 11:52 am Technology

नीमच | केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सेवानिवृत्त कार्मिकों के ‘कल्याण एवं पुनर्वास‘ तथा सरकार द्वारा उनके लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, नीतियों एवं सुविधाओं की जानकारी प्रदान करने तथा समस्याओं के त्‍वरित निवारण हेतु ग्रुप केन्द्र, नीमच में शनिवार को सुरेन्‍द्र कुमार, डीआईजी, ग्रुप केंद्र, नीमच की अध्यक्षता में वर्ष 2025 की पहली तिमाही की ‘‘कल्याण एवं पुनर्वास कार्यशाला‘‘ का आयोजन किया गया। उल्‍लेखनीय है कि विगत बैठक में प्राप्‍त पेंशनधारियों के सभी प्रकरणों का निस्‍तारण कर दिया गया है। इस बैठक में ग्रुप केंद्र नीमच के क्षेत्राधिकार में आने वाले और मध्‍य प्रदेश में निवासरत सीआरपीएफ के 42 पेंशनधारी, शहीद व दिवंगत कार्मिकों के आश्रितों ने भाग लेकर अध्यक्ष महोदय के समक्ष अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। बैठक में 11 पेंशनधारी ने पेंशन से संबंधित समस्‍या रखी, जबकि 05 लोगों ने कल्‍याण से संबंधित समस्‍याएं बताई। अध्‍यक्ष महोदय ने उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। इनमें से पेंशन से संबंधित समस्‍या के सिवाय सभी जनों की समस्‍याओं का हाथों-हाथ समाधान कर दिया गया तथा शेष प्रकरण पर तुरंत आवश्‍यक कार्रवाई करने के आदेश जारी किए। इस कार्यशाला में ग्रुप केंद्र के संबंधित सभी अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे। सुरेन्‍द्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी सीआरपीएफ परिवार का अभिन्‍न एवं अहम हिस्‍सा है और हम आप लोगों की हर संभव सहायता करने को तत्पर है। हम आपको सदैव स्‍वस्‍थ एवं खुशहाल देखना चाहते हैं। यदि आपकी कोई समस्‍या है, तो उसकी जानकारी मुझे अथवा संबंधित स्‍टाफ को भी दे सकते हैं ताकि समस्‍याओं व अन्‍य कठिनाईयों पर त्‍वरित कार्रवाई करने उनका उचित समाधान किया जा सके। अंत में डीआईजी ने सभी पेंशनधारियों और उनके आश्रितों का बैठक में पधारने हेतु आभार व्‍यक्‍त किया। इस अवसर पर ग्रुप केंद्र नीमच के राजपत्रित अधिकारिगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं पेंशनधारी और उनके आश्रित मौजूद रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });