KHABAR: जिला स्तरीय जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ, कलश यात्रा व चेकडेम निर्माण भूमि पूजन, पढ़े खबर

MP44NEWS March 30, 2025, 2:12 pm Technology

नीमच - 202 जिले की सभी 243 ग्राम पंचायतो में रविवार 30 मार्च से जल गंगा संवर्धन अभियान प्रारम्भ हुआ । अभियान अंतर्गत सभी पंचायतो में श्रमदान व जनभागीदारी से एक एक जल संरचना का गहरीकरण कार्य प्रारम्भ हुआ। अभियान अवधि में जिले में २२ नवीन अमृत सरोवर , 15 -15 तालाब सभी जनपद पंचायत में , सभी ग्राम पंचायतों में एक एक खेत तालाब व मनरेगा अंतर्गत जल संबंधी प्रगतिरत 660 से अधिक कार्य पूर्ण करवाए जाएंगे। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम भादवामाता में मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक महिलाओ ने कलश यात्रा निकाल कर कियागया । कार्यक्रम में मनरेगा अभिसरण से ग्राम भादवामाता में 13.00 लाख की लागत से निर्मित होने वाले चेक डेम का भूमि पूजन किया गया ओर ग्राम के नाले से जनभागीदारी श्रमदान से गाद निकालने का कार्य प्रारम्भ किया गया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमन वैष्णव ने अभियान अंतर्गत जिले में आगामी तीन माह में किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराकर ग्रामीण को जन सहभागिता के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच संजीव साहू , परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास सी एस धारवे , जनपद अध्यक्ष शारदा बाई धनगर , निलेश पाटीदार सरपंच मिट्ठु बाई सुरावत व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे स्वागत उद्बोधन जनपद नीमच के सीईओ राजेंद्र पालनपुरे ने दिया कार्यक्रम का संचालन सचिव महेंद्र गुर्जर ने किया ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });