डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, पत्रकार, चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी सेक्रेटरी जैसे अलग-अलग क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स को सक्रिय राजनीति में लाने के लिए बीजेपी एक प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है। इस पहल के तहत भोपाल में पहली वर्कशॉप आयोजित की गई है। "आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स" नामक इस वर्कशॉप का आज दूसरा दिन है।
युवा सांसदों को प्रधानमंत्री कैसे कर रहे प्रशिक्षित?
वर्कशॉप के दूसरे दिन, दिल्ली की बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने पहले सत्र में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा सांसदों से कैसी अपेक्षाएं रखते हैं। उन्होंने बताया कि संसदीय कार्यप्रणाली में युवा सांसदों को प्रधानमंत्री प्रशिक्षण, सलाह और सुझाव देते हैं। इसके अलावा, व्यक्तित्व विकास और नीति निर्माण (पॉलिसी मेकिंग) में उनकी भागीदारी को लेकर प्रधानमंत्री लगातार संवाद करते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि भारत की युवा शक्ति राष्ट्र निर्माण में भाजपा के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।
युवाओं से सवाल-जवाब का सत्र
पहले सत्र के बाद, सांसद बांसुरी स्वराज ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ मन की बात का प्रसारण सुना। इसके बाद उन्होंने युवा प्रोफेशनल्स से सवाल-जवाब किए।
पं. मुखर्जी काल से मोदी तक भाजपा का सफर
अगले सत्र में पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिर्बान गांगुली ने पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के समय से लेकर वर्तमान में मोदी शासन तक भाजपा के सफर के बारे में बताया।
इस वर्कशॉप में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी जुड़ना था, लेकिन दिल्ली में व्यस्तता के कारण वे सत्र में शामिल नहीं हो सके।
इसके अलावा, एक सत्र में मध्य प्रदेश के खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग भी शामिल होंगे, जो मंत्री और विधायक की भूमिका और कर्तव्यों पर जानकारी देंगे।
एमपी से पायलेट प्रोजेक्ट की तर्ज पर शुरुआत
15 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि राजनीति में ऐसे नए लोगों को अवसर मिलना चाहिए जिनके परिवारों का पहले से कोई राजनीतिक बैकग्राउंड न हो। पीएम मोदी के इस प्लान पर सबसे पहले एमपी ने अमल करना शुरू किया है। भोपाल में 29 और 30 मार्च को देश की पहली फ्यूचर लीडर्स वर्कशॉप होगी, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के सौ प्रोफेशनल्स को कुल 9 सत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सीएम ने पूछा- देश कब आजाद हुआ:बीजेपी फ्यूचर्स लीडर का जवाब- 2014 में
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शनिवार को सीएम डॉ. मोहन यादव युवा प्रोफेशनल्स के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूछा कि देश कब आजाद हुआ। इस पर कई लोगों ने जवाब दिया कि साल- 2014 में देश आजाद हुआ, जब मोदी प्रधानमंत्री बने। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने भी युवाओं को संबोधित किया।