KHABAR: नववर्ष पर वैश्य महासम्मेलन ने दी स्वास्थ्य वर्धक सेवा, रोग प्रतिरोधक नीम रस पीने 400 से अधिक लोंगो ने सेवन किया, पढ़े खबर

MP44NEWS March 30, 2025, 5:11 pm Technology

नीमच - वैश्य महासम्मेलन जिला नीमच द्वारा प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी हिंदू नववर्ष, गुड़ी पड़वा एवं वैश्य दिवस के अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के सदस्यों ने रविवार सुबह 7 बजे से आम नागरिकों को नीम रस का वितरण किया एवं कुमकुम तिलक लगाकर, नीम, मिश्री, काली मिर्ची खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां लक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण किया फिर श्रीनाथ आर्केड टैगोर मार्ग नीमच पर प्रारंभ हुवे नीम रस वितरण का लगभग 400 से अधिक लोंगो ने सेवन किया। तत्पश्चात एक वाहन रैली भी शहर के मुख्य मार्गो से निकली जिसमे वैश्य एकता जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगये गए। जानकारी देते हुवे जिला प्रवक्ता विवेक खण्डेलवाल ने बताया कि इस दौरान नीम के रस के पारंपरिक औषधीय गुणों को उजागर किया गया, जिन्हें स्वास्थ्य, प्रतिरक्षा बढ़ाने और विषाणुरोधी प्रभावों के लिए उपयोगी माना जाता है। जिलाध्यक्ष गोविंद पोरवाल ने बताया कि इस नीम वितरण का उद्देश्य न केवल पारंपरिक चिकित्सा ज्ञान को सम्मानित करना था बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता में भी योगदान देना था। जिला महामंत्री हरिवल्लभ मुच्छाल ने कहा कि महासम्मेलन के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले नीम रस वितरण में शहरवासियों ने काफी रुचि दिखाई। इस दौरान वरिष्ठ सदस्य डॉ हरनारायण गुप्ता, जम्बुकुमार जैन आरवी गोयल, गोपाल अग्रवाल, पारस लसोड़, सन्तोष खण्डेलवाल, तुषार लालका, सुनील सिंहल, मनोज माहेश्वरी, संदीप खाबिया, विजय समदानी, मनीष मुच्छाल, अनिता समदानी, वन्दना मंत्री, सीमा गर्ग, लक्ष्मी बियानी, उर्वशी बंसल, ऊषा मित्तल आदि वैश्य बन्धु उपस्थित थे। नीम रस वितरण में टीना गेहलोत व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। उक्त जानकारी वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रवक्ता विवेक खण्डेलवाल सोनू ने दी। दी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });