नीमच - 1. पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा दिनांक 30.03.25 को पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की ली समीक्षा बैठक।
2. आगामी त्यौहारों नवरात्रि, ईद एवं रामनवमी के दौरान थाना प्रभारी रखे पूर्णतः सुरक्षा व्यवस्था।
3. ईद जूलुसों के रूट पर सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन के माध्यम से रखे निगरानी।
4. थाना प्रभारी धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाना सुनिश्चित करें।
5. गुम बालक/बालिकाआंें के प्रकरणों में यथाशिघ्र दस्तयाबी सुनिश्चित करें।
6. गंभीर अपराधों को अनावश्यक लंबित न रखें।
7. थाना प्रभारी आदतन अपराधियों के रिकार्ड के आधार पर जिला बदर एवं रासुका के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करें।
8. थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्रों में गुण्ड़ो को चिन्हित कर उनके विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करें।
9. फरियादियों के थानें/चौकी आने पर उनसे सद्व्यवहार करें एवं शांतिपूर्वक उनकी समस्याओं को सुना जाकर निराकरण करें।
10. गौवंश तस्करी एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करें।
11. सीएम हेल्पलाईन की शिकायतोें का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें।
12. थाना प्रभारी महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता बरती जाकर अपराधों का समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें।
13. थाना एवं बीट प्रभारी लगातार अपने क्षैत्र में भ्रमण करें एवं संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट आवश्यक रूप से लगावें।
14. वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस बल द्वारा आमजनता से सद्व्यवहार किया जावें ।
15. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों, हूटर, नम्बर प्लेट, ब्लैक फिल्म आदि वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी रखें।
16. डॉयल-100 का फिडबेक थाना प्रभारी स्वंय लेंगे।
17. प्रत्येक थाना प्रभारी अधिक से अधिक जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर आमजनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे।
18. एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में थाना प्रभारी पूर्णतः पारदर्शिता बरते एवं एनडीपीएस एक्ट से संबंधित प्रत्येक कार्यवाही की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अनिवार्य रूप से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
19. आसामाजिक तत्वों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले एवं सांप्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने की शोहरत वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करवाएंे।
20. स्थाई, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंटो की तामिली अधिक से अधिक करें।
21. थाना क्षेत्रों में होने वाली किसी भी घटना की जानकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक रूप से देवें एवं थाना क्षेत्रों में किसी गंभीर अपराध के घटित होने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं संबंधित राजपत्रित अधिकारी पुलिस आवश्यक रूप से मौका मुआयना करें।
22. थाना प्रभारीगण थाना क्षेत्रों में जुआं, सटट्ा एवं अवैध शराब विक्रय पर पूर्णतः अंकुश लगावें।
23. थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी स्वंय रात्रि में क्षेत्रों में लगने वाली गश्त को प्रभावी रूप से करवाना सुनिश्चित करें।
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा निकीता सिंह जिलें के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहें।