नीमच - जिले में जल निगम एवं लो.स्वा.यां.विभाग यह सुनिश्चित करें कि आगामी ग्रीष्मकाल में जिले के किसी भी ग्राम में पेयजल की कोई समस्या ना हो। अभी से समस्या मूलक एवं समस्या संभावित गांवों में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था कर ली जाए । जल निगम के कार्यो की वजह से जिन गांवों की पेयजल योजनाए क्षतिग्रस्त होकर बंद हो गई है। उन सभी गांवों की पेयजल योजनाओं की मरम्मत जल निगम सात दिवस में करवाकर जल प्रदाय प्रारंभ करवाएं । यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित ग्रीष्मकाल में सम्भावित पेयजल समाधान के समाधान संबंधी समीक्षा बैठक में जल निगम एवं लोक.स्वा.या.विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में विधायक नीमच दिलीप सिंह परिहार एवं विधायक मनासा अनिरूद्ध मारू , जिला पंचायत सीईओं अमन वैष्णव सभी जनपद सीईओं , लोक.स्वा.या. विभाग के कार्यपालन यंत्री एस.सी .जलोनिया, सभी सहायक यंत्री , उपयंत्री व जल निगम के महाप्रबंधक जितेन्द्र सिंह राणावत व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में लोक .स्वा.यां विभाग के कार्यपालन यंत्री जलोनिया ने बताया कि जिले में पेयजल समस्या से सम्बधित सूचनाओें के आदान- प्रदान के लिए दूरभाष नम्बर 07423-230192 पर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। विधायक नीमच व मनासा ने कंट्रोल रूम का नम्बर ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर लिखवाने का सुझाव दिया । कंट्रोल रूम में अब तक 5 शिकायतें प्राप्त हुई है। उनका 24घंटे में निराकरण करवाकर हेण्डपंप चालू करवा दिए गये है।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि, जिले की 16 गौशालाओं में सौलर प्लांट स्थापित कर सीएसआर मद से सोलर पंप भी स्थापित किए जायगे। विधायक परिहार ने नवीन नलकूप खनन के लिए ग्रामीणों की मांग के आधार पर प्रस्ताव भेजने का सुझाव दिया।
बैठक में लो.स्वा.यां.विभाग के कार्यपालन यंत्री ने ग्रीष्मकाल में सम्भावित पेयजल समस्या से निपटाने के लिए तैयार कार्य योजना की जानकारी देते हुए बताया, कि जिले में 380 बसाहटों में नवीन नलकूप खनन के कार्य प्रस्तावित है । साथ ही जलस्तर की कमी वाले नलकूपों पर 234 सिंगल फेज पंप स्थापित करने का प्रस्ताव है। जिले में 539 हैंडपंपों में पाइपलाइन बढाई जाएगी। चालू वित्तीय वर्ष में 730 सिंगलफेज पंप स्थापित किए गये है । सिंगल फेज पंप स्थापना वाले गांवों की सूची विधायकगणों को उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए गये है । विधायक मारू ने गांव के सार्वजनिक स्थानों पर ही नवीन नलकूप खनन करने का सुझाव दिया है ।
बैठक में गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना के कार्यो की प्रगति समीक्षा भी की गई। नीमच विधायक परिहार ने ग्राम जावी में फ्लोराइड की समस्या के समाधान के लिए पूर्व में स्थापित प्लांट चालू करवाने का सूझाव भी दिया ।