नीमच - संस्कृति विभाग म.प्र.शासन भोपाल द्वारा विक्रमोत्सव 2025 के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर सूर्य उपासना कार्यक्रम आज 30 मार्च 2025 को आयोजित किया जा रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज 30 मार्च 2025 को प्रात: 10 बजे से जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में टाउन हॉल नीमच में किया जा रहा है। सूर्य उपासना कार्यक्रम अंतर्गत नाट्य प्रस्तुति ‘’सम्राट विक्रमादित्य’’ का मंचन भोपाल द्वारा नियुक्त नाट्य/कला दल द्वारा किया जायेगा। संस्कृति विभाग द्वारा महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के माध्यम से ब्रह्मध्वज उपलब्ध कराये गये जिन्हें जिले के प्रमुख मंदिरों एवं स्थलों पर स्थापित किये जावेंगे। सूर्य उपासना कार्यक्रम में अधिकाधिक छात्र-छात्राओं और नागरिकों से उपस्थित होकर, कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया ने की हैं।