नीमच - शहर की सड़कों सहित शहर के आसपास की सड़कों पर अब यदि ओवर स्पीड में वाहन चलाया तो वाहन चालकों को चालानी कार्रवाई झेलनी पड़ेगी । जी, हां अब यातायात पुलिस ने शहरी सीमा क्षेत्र एवं हाईवे पर ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में अभियान शुरू कर दिया है । दिनांक 28/3/25 को भरभड़िया रोड पर लगाई गई वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने मशीन से वाहनों की स्पीड मापते हुए 12 वाहनों की स्पीड ओवर होने के कारण उनके खिलाफ जुर्माना किए जाने की कार्यवाही की।
ट्रैफिक प्रभारी उर्मिला चौहान ने बताया कि शहरी क्षेत्र एवं हाईवे पर वाहनों को चलाने के लिए स्पीड निश्चित है, निर्धारित गति से अधिक रफ्तार में वाहन चलाते हुए पाए जाने पर वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जावेगी । दिनांक 28/3/25 को ओवर स्पीड के कुल 12 वाहनों पर गति सीमा अधिक होने की चालानी कार्रवाई की जाकर जुर्माना वसूला गया, वहीं 28 मार्च तक ओवर स्पीडिंग के 42 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जाकर कुल 731 चालान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर बनाकर 3,54,300 रुपये का जुर्माना वसूला गया । ओवर स्पीड के अतिरिक्त हेलमेट, ब्लैक फिल्म, सीट बेल्ट, ध्वनि प्रदूषण व अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर चालान बनाये जाकर जुर्माना वसूला गया ।।
यातायात विभाग द्वारा शहर के आमजन एवं समस्त वाहन चालकों से अपील की जाती है कि वह यातायात के नियमों का पालन करें, हेलमेट पहनकर व निर्धारित गति सीमा का पालन करते हुए सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलावे , स्वयं यातायात के नियमों के प्रति जागरूक रहे एवं शहर के अन्य लोगों को भी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करें ।