KHABAR : नीमच - महु हाईवे पर भयानक सड़क हादसे का शिकार हुए तीन युवक कैसे हुआ एक्सीडेंट, पढ़े खबर में

MP44 NEWS March 28, 2025, 3:24 pm Technology

पिपलियामंडी। महू-नीमच हाईवे पर शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने पेट्रोल पंप के पास बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरनिया गुर्जर थाना अफजलपुर, जिला मंदसौर निवासी तीन युवक संजय पिता मुकेश राठौर (19), रोहित पिता वासुदेव राठौर (18) और किशन पिता सोला राठौर (18) बाइक से राजस्थान स्थित सांवलिया जी दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान पेट्रोल पंप के पास एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में किशन की मौके पर ही मौत :- दुर्घटना इतनी भयानक थी कि किशन राठौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजय और रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });