KHABAR : मुख्‍यमंत्री ने विभिन्‍न जिलों के हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद कर, सुनी समस्‍याएं,पढ़े खबर

MP44NEWS March 28, 2025, 7:39 pm Technology

नीमच | मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्‍यम से प्रदेश के विभिन्‍न जिलो के नागरिकों से उनकी समस्‍याओं के बारे में संवाद कर, जानकारी ली। मुख्‍यमंत्री ने हितग्राहियों की समस्‍याओं का तत्‍काल समाधान भी करवाया। समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में मुख्‍य सचिव अनुराग जैन, अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव डॉ.राजेश राजौरा, अनुपम राजन सहित वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। मुख्‍यमंत्री ने सभी जिला कलेक्‍टरों को प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान का सफल क्रियान्‍वयन करने तथा आम नागरिकों के हितग्राहीमूलक योजनाओ के लाभ से संबंधित प्रकरणों का तत्‍परतापूर्वक निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्‍होने 30 मार्च को विक्रमोत्‍सव 2025 के तहत जिला स्‍तर पर सूर्य उपासना कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं इसमें अधिकाधिक आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नीमच के एनआईसी कक्ष में कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, एसपी अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, वन मण्‍डलाधिकारी एस.के.अटोदे सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });