KHABAR: जरुरतमंदो को निशुल्क हेलमेट वितरण एवं सड़क सुरक्षा पत्रिका का किया विमोचन, पढ़े खबर

MP44NEWS March 26, 2025, 7:29 pm Technology

नीमच - वर्तमान समय में बढ़ती वाहनों की संख्या को लेकर यातायात विभाग द्वारा लगातार वाहन चालकों को जागरूक करते हुए यातायात के नियमों को पालन करने को लेकर समझाइश दी जा रही है। ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, आमजन को यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा थाना परिसर यातायात में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई। अतिथि विधायक दिलीप सिंह परिहार व पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा आमजन को संबोधित करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने, स्वयं की सुरक्षा हेतु हेलमेट धारण करने, सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने व नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने की सलाह दी गई। साथ ही यातायात विभाग द्वारा तैयार कराई गई सड़क सुरक्षा पत्रिका जिसके अंतर्गत यातायात के नियम, साईनेज व यातायात गाईड लाइन दी गई है का विमोचन विधायक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। यातायात पुलिस द्वारा जन सहयोग से प्राप्त लगभग 80 हेलमेट का वितरण किया गया । यातायात द्वारा हेलमेट का वितरण गांव के गरीब किसानों , मजदूरी करने वाले जरूरतमंदों को किया गया एवं विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के साथ थाना प्रभारी यातायात उर्मिला चौहान, रनि. विक्रम भदोरिया, निरी. पुष्पा चौहान, निरी. विकास पटेल, सूबेदार सोनू, सूबेदार धर्मेंद्र व थाना यातायात व पुलिस स्टाफ के साथ लगभग 200 लोग उपस्थित हुए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });