उज्जैन - मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन अनुराग जैन ने उज्जैन प्रवास के दौरान मां शिप्रा को स्वच्छ,अविरल और प्रवाहमान बनाने के लिए निर्माणरत सिलारखेड़ी डेम की सिलारखेड़ी साइट और कान्हा क्लोज़ डक्ट परियोजना के छायन में सेगमेंट बिछाने के कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त संजय गुप्ता एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने निर्माण कार्यों की जानकारी जैन को विस्तृत रूप से प्रदान की। मुख्य सचिव जैन ने सभी कार्यों के टेक्निकल बारीकियों एवं कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, अपर कलेक्टर महेंद्र सिंह कवचे, एडीएम प्रथम कौशिक, जल संसाधन विभाग के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।