नीमच - मेवाड के महान राजपुत योद्धा राणा सांगा को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की एक टिप्पणी संपूर्ण हिंदू समुदाय में आक्रोश की आग भडका दी है। सांसद द्वारा राणा सांगा को कथित तौर पर गद्दार कहने के बाद भाजपा मण्डल अध्यक्ष एवं राजपूत समाज नीमच के कुं.मोहनसिंह राणावत ने कडा विरोध जताया है। राणावत ने इस बयान को राजपूत समुदाय का अपमान बताते हुए सांसद से माफी की मांग की है।
हाल ही में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने मेवाड के शौर्यवान राजा राणा सांगा के बारे में एक विवादास्पद बयान दिया। सुमन ने कथित तौर पर कहा कि राणा सांगा ने अपने समय में गलत निर्णय लिए, जिसके कारण उन्हें गद्दार की संज्ञा दी जा सकती है। इस बयान के बाद राजपूत समुदाय में नाराजगी फैल गई, क्योंकि राणा सांगा को हिन्दू धर्म और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले महान योद्धा के रूप में जाना जाता है। राणा सांगा ने अपने जीवन में कई युद्ध लडे हैं और मुगल शासक बाबर के खिलाफ खडे होकर हिन्दू धर्म की रक्षा की। श्री राणावत ने पूरे देश के राजपूत समुदाय से एकजुट होकर इस अपमान का जवाब देने की अपील की।
श्री राणावत ने कहा कि सपा सांसद के इस बयान को बेहद आपत्तिजनक करार देते हुए कहा कि राणा सांगा जैसे महान योद्धा का अपमान करना न केवल राजपूत समुदाय, बल्कि पूरे देश का अपमान है। सपा सांसद ने जो तुच्छ टिप्पणी की है, वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।
श्री राणावत ने आगे कहा कि रामजीलाल सुमन ने तुरंत माफी नहीं मांगी तो राजपूत समाज पूरे देश में आन्दोलन शुरू करेगा। हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे हैं, लेकिन अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हमें मजबूरन सडकों पर उतरना पडेगा।