मंदसौर - क्षेत्रिय सांसद सुधीर गुप्ता ने दिल्ली स्थित गृह मंत्रालय में गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर उन्हें सीआरपीएफ की जन्मस्थली नीमच आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि किस तरह नीमच स्थित सीआरपीएफ में सरकार ने निरंतर विकास कार्य कर एक आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर विकसित किया है जो प्रतिवर्ष देश को सीआरपीएफ, अधिकारी और सैनिक प्रदान करता है। सीआरपीएफ नीमच देश के महत्वपूर्ण सीआरपीएफ संस्थानों में से एक है। साथ ही सांसद गुप्ता ने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की। वह संसदीय क्षेत्र के किसानों व सरकार द्वारा किए जा रहे हैं कृषि कल्याण कार्यों के संबंध में गृहमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में उन्नत कृषि में यहां के मेहनती किसानों भाइयों का अभूतपूर्व योगदान है और नीमच सीआरपीएफ का दर्जा क्षेत्र के महत्वपूर्ण शासकीय सैनिक संस्थानों में से एक है। क्षेत्र में चल रही कृषि कल्याण सहकारी संस्थाओं के बारे में भी अवगत कराया और कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में क्षेत्र के किसान लगातार लाभांवित हो रहे हैं वही मोदी सरकार ने जो किसान कल्याणकारी योजनाएं बनाई है उसके तहत क्षेत्र के किसान भाई लगातार उन्नति कर रहे हैं।
इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें नीमच दौरे पर आने के लिए भरोसा दिलाया और निश्चित ही जल्द सीआरपीएफ नीमच क्षेत्र का दौरा करेंगे । इसी के साथ ही सांसद गुप्ता ने नरेंद्र मोदी देश सेवा के 10 साल जो द्वारा संकलित की गई जानकारियां पुस्तक रूप में माननीय अमित शाह जी को भेंट की।