नीमच - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में जनसंपर्क विभाग द्वारा विकसित जनसंपर्क एमपी मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया। इस मोबाइल ऐप पर समाचार, फोटो गैलरी, वीडियो गैलरी, मंत्री परिषद के निर्णय, आलेख, विभिन्न विभागों की वेबसाइट के लिंक, जिलों के समाचार तथा मंत्रिमंडल के सदस्यों, कमिश्नर और कलेक्टर की सूची आसानी से प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े और संचालक जनसम्पर्क अंशुल गुप्ता भी उपस्थित थे।