नीमच - नईदुनिया मीडिया नीमच के पूर्व ब्यूरोचीफ कृष्णा शर्मा (एडवोकेट) की बड़ी बहन श्रीमति उमा (48 वर्षीय) पति नारायण जी शर्मा निवासी ग्राम वरमंडल जिला धार का 25 मार्च 2025 को सुबह आकस्मिक निधन हो गया था। अंतिम यात्रा उनके निवास से निकली और गृह ग्राम स्थित मुक्तिधाम में अंतिम स्ंकार किया गया। श्रीमति उमा शर्मा अपने पीछे भरा-पुरा परिवार छोड़ गई है। स्व. श्रीमति उमा शर्मा की शोक बैठक नीमच में एडवोकेट कृष्णा शर्मा के निवास मकान नंबर-21 शंकर आईल मिल के पास स्कीम नंबर-9 रोड नीमच पर आज से सुबह 10 से दोपहर 12बजे और शाम 05 से 07 बजे तक रहेगी।