KHABAR: अन्नपूर्णा सेवा न्यास आयोजित करेगा निःशुल्क सनानत सर्व वर्ग सामूहिक विवाह सम्मेलन, पढ़े खबर

MP44NEWS March 26, 2025, 1:46 pm Technology

नीमच - अन्नपूर्णा सेवा न्यास द्वारा निःशुल्क सनानत सर्ववर्ग सामूहिक विवाह का आयोजन 5 मई 2025 को किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बीते दिवस बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें अन्नपूर्णा सेवा न्यास के पदाधिकारियों और सदस्यों को जिम्मेदारी और दायित्व सौंपे गए। बता दें कि अन्नपूर्णा सेवा न्यास द्वारा सामाजिक समरता के मद्देनजर निःशुल्क सनातन सर्ववर्ग सामूहिक विवाद सम्मेलन का 5 मई 2025 को किया जाएगा। आयोजन को लेकर बीते दिवस सोमवार शाम को अन्नपूर्णा सेवा न्यास कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें न्यास के पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों, और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करना था। बैठक की अध्यक्षता अन्नपूर्णा सेवा न्यास के अध्यक्ष श्रीराम गोडबोले ने की। श्री गोडबोले ने बैठक को संबोधित कर आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक में अन्नपूर्णा सेवा न्यास के संयोजक व पूर्व नाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ने कहा कि “हमारा उद्देश्य समाज के उन वंचित वर्गों की मदद करना है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों और बेटों का विवाह करने में कठिनाई महसूस करते हैं। यह सामूहिक विवाह सम्मेलन न केवल एक आयोजन है, बल्कि सामाजिक समरसता और सहयोग का प्रतीक भी है।” उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों से इस पुनीत कार्य में पूर्ण समर्पण के साथ योगदान देने की बात कही। बैठक में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई, जिसमें विवाह स्थल की सजावट, बाजार में प्रोसेशन निकालने, भोजन व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा, और जोड़ों के लिए आवश्यक सामग्री की आपूर्ति शामिल थी। न्यास के सचिव प्रकाश मंडवारिया ने बताया कि सम्मेलन में कम से कम 11 ग्यारह जोड़ों के विवाह संपन्न कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी जोड़ों को वस्त्र, आभूषण, और गृहस्थी के लिए जरूरी सामान न्यास की ओर से उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। बैठक में कार्यक्रम व्यावस्थाओं को लेकर अलग-अलग टीमों को कार्य और जिम्मेदारियां सौपी गई, जिसमें अजय भटनागर को विवाह कार्यक्रम का प्रभारी तथा सह प्रभारी पार्षद छाया वीरेंद्र जायसवाल, राधावल्लभ मंडोरा, पीयूष गर्ग रमेश कदम को बनाया गया। विवाह समारोह की अन्य व्यवस्थाओं के लिए अन्य दायित्व भी दिए गए, जिसमें भोजन और जलपान की जिम्मेदारी सौंपी भी गई। इसके अलावा, स्वयंसेवकों की एक विशेष टीम को जोड़ों के परिवार से समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सम्मेलन का आयोजन 5 मई को सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन नीमच के वात्सल्य भवन शुभ मुहूर्त के अनुसार किया जाएगा । न्यास के कोषाध्यक्ष पारस सागरावत ने आयोजन में शहर के सभी समाज बंधुओं से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा, “हमें विश्वास है कि समाज के सहयोग से हम इस आयोजन को भव्य और यादगार बना पाएंगे।”अंत में, सभी उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में इस संकल्प को दोहराया कि वे इस सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग करेंगे फौर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। बैठक के बाद न्यास के संयोजनक व पूर्व नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन आम जनता से भी इस नेक कार्य में सहभागिता निभाने का आग्रह किया। यह आयोजन न केवल विवाह के बंधन में बंधने वाले जोड़ों के साथ ही पूरे समुदाय के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });