रतलाम - रतलाम में आयोजित एमपी राइज कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश सरकार को कुल 30,402 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन प्रस्तावों से राज्य में 35,520 नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश औद्योगिक विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने रतलाम को अब ‘स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स’ का नया केंद्र बताया। सीएम ने बताया कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार 29 जून को सूरत में रोड शो भी करेगी। उन्होंने घोषणा की कि यदि कोई पुरानी एमएसएमई इकाई ग्रीन एनर्जी प्लांट के लिए निवेश करती है, तो उसे भी नए निवेश की तरह अनुदान सहायता दी जाएगी।
रतलाम के मेगा इन्वेस्टमेंट रीजन से लगे 6 गांवों- बिबड़ौद, पलसोड़ी, रामपुरिया, सरवनी खुर्द, जामथुन और जुलवानिया के प्रत्येक पंचायत को सड़क, सामुदायिक भवन और बुनियादी सुविधाओं के लिए 50-50 लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही 220 केवी की नई विद्युत लाइन स्वीकृत की गई है।
साथ ही 35 बड़ी और 538 एमएसएमई इकाइयों को भूमि आवंटन पत्र दिए। 94 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। 140 बड़ी इकाइयों को 425 करोड़ और 288 एमएसएमई को 270 करोड़ की वित्तीय सहायता भी जारी की गई। सीएम ने 15 प्रमुख उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा भी की।
29 को सरकार सूरत में करेगी रोड शो
सीएम ने रतलाम के पोलो ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय मानकों का हॉकी एस्ट्रोटर्फ बनाने, हवाई पट्टी का विस्तार करने और कालिका माता परिसर के विकास के लिए सैटेलाइट टाउन बसाने की भी घोषणा की। कॉन्क्लेव में सीएम ने 4 लाख से अधिक हितग्राहियों को 3,861 करोड़ रुपए का स्वरोजगार कर्ज सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किया।