इंदौर -
इंदौर में कोरोना के मरीजों में फिर तेजी से इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटों में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये सभी इंदौर निवासी हैं। इनमें हल्के लक्षण हैं और होम आइसोलेट किया है। स्वास्थ्य विभाग नए मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाल रहा है। साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे।
नए सभी मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भोपाल लैब भेजे जा रहे हैं। नए 7 मरीजों सहित इस साल अब तक 176 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 8 बाहर के हैं। अब तक 131 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अभी एक्टिव केसों की संख्या 36 है। इनमें एक इंदौर, एक खरगोन और एक रतलाम की महिला की मौत हुई है। इन्हें दूसरी गंभीर बीमारियां भी थी।
इंदौर में अभी सरकारी स्तर पर एमवाय अस्पताल और एमआरटीबी में आरटी पीसीआर की जांच हो रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने बताया कि सर्दी-जुकाम के दौरान किसी को सांस में परेशानी हो या कोरोना को लेकर संशय हो तो वे इन दोनों स्थानों पर टेस्ट करवा सकते हैं।
डेंगू और हैजा को लेकर भी सतर्कता
उधर, डेंगू और हैजा को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है। सीएमएचओ ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक दवाइयां, परीक्षण किट सहित जरूरी सामग्री का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने को कहा है।
क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (CHO, ANM, ASHA) को सतर्क किया जाएं और उन्हें सभी संदिग्ध/संभावित मामलों की तत्काल पहचान और रिपोर्टिंग की जाएं।
रैपिड रिस्पांस टीम (RRT) को सक्रिय रखते हुए समन्वय स्थापित करें और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
जिला सर्विलांस इकाई के साथ नियमित संपर्क एवं समन्वय बनाए रखें।
सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने संस्थानों में उपस्थित रहें।
अनुपस्थिति अथवा शिथिलता से किसी भी प्रकार की जनहानि या असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करें।
जनसामान्य की भावनाओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए, स्वास्थ्य सेवाएं सशक्त और प्रभावी रूप से उपलब्ध कराएं।