KHABAR : नयागांव चेक पोस्ट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा, एक व्यक्ति की मोके पर मोत, पढ़े MP44 NEWS की खबर

MP44 NEWS September 3, 2025, 6:47 pm Technology

नीमच | नयागांव चेक पोस्ट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 25 वर्षीय युवक हरीश रजक धोबी पिता मोतीलाल रजक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी सूरज पिता सिकंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, हरीश और सूरज मोटरसाइकिल पर सवार होकर निंबाहेड़ा की ओर से आ रहे थे। तभी नयागांव चेक पोस्ट के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि जावद धान मंडी के पास, माताजी की गली निवासी हरीश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। ईएमटी परमानंद पाटीदार और पायलट नरेंद्र ने मृतक के शव और घायल सूरज को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। अस्पताल में मृतक के परिजन भी पहुंच गए हैं, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे परिवार और क्षेत्र में मातम का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });