KHABAR : कृषि एवं राजस्‍व अमला नरवाई जलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखे-कलेक्‍टर, पढ़े MP44 NEWS की खबर

MP44 NEWS September 3, 2025, 7:14 pm Technology

जिले में कृषि और राजस्‍व विभाग का मैदानी अमला नरवाई जलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखें और यदि कही नरवाई जलाने की जानकारी मिले, तो संबंधित के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही करें। जिले के किसानों को कृषि एवं राजस्‍व अमला नरवाई प्रबंधन के लिए प्रेरित करें। नरवाई जलाने वाले को हतोत्‍साहित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कलेक्‍टोरेट एनआईसी कक्ष में कृषि एवं राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में एडीएम लक्ष्‍मी गामड़, बी.एस.कलेश, सभी एसडीएम एवं उप संचालक कृषि सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने कहा, कि फसल कटाई के लिए किसान हार्वेस्‍टर का उपयोग करते हैं। हार्वेस्‍टर के साथ ही नरवाई प्रबंधन का उपकरण उपयोग करें, जिससे नरवाई जलाने की आवश्‍यकता ना हो। कलेक्‍टर ने अधिकारियों को निर्देशदिए, कि वे हार्वेस्‍टर संचालकों को पाबंद करें, कि वे फसल कटाई के साथ-साथ नरवाई प्रबंधन उपकरणों का भी उपयोग कर नरवाई का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्‍टर ने आगामी रबी सीजन के लिए जिले में उर्वरक, खाद एवं बीज का पर्याप्‍त भण्‍डारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });