नीमच | कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को मनासा क्षेत्र के भ्रमण दौरान शासकीय उमावि पड़दा का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने डीईओ बीईओ बीआरसी एवं प्राचार्य की बैठक में निर्देश दिए, कि जिले के सभी प्राचार्य एवं संस्था प्रमुख सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों की काउंसलिंग के लिए सेशन आयोजित करें और विद्यार्थियों से उनकी अध्यापन कठिनाइयों के बारे में फीडबैक ले,कि उन्हें किन-किन विषयों के अध्यापन में विषयात्मक कठिनाई आ रही है। विद्यार्थियों से फीडबैक के आधार पर शिक्षा में गुणात्मक सुधार करें। सभी विद्यालयों में बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम शतप्रतिशत रहे और सभी विद्यार्थी 75% से अधिक अंक हासिल कर उत्तीर्ण हो ऐसे प्रयास करें। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए , कि वह सभी विद्यालयों में ई अटेंडेंस व्यवस्था को सख्ती से लागू करें और सुनिश्चित करें कि समय पर सभी स्कूल खुले और शिक्षक उपस्थित हो। कलेक्टर ने सभी सी.एस.सी., बी.एस.सी.और प्राचार्य को भी विद्यार्थियों की शाला में उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी प्राचार्य को मासिक ग्रेड के आधार पर विद्यार्थियों की प्रोफाइल तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, कि सभी विद्यार्थियों को प्राप्त मासिक ग्रेड ए.बी.सी.डी. के आधार पर छात्र-छात्राओं की प्रोफाइल तैयार करें और कमजोर विद्यार्थियों की अतिरिक्त कक्षाएं लेकर उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार लाएं। इस अवसर पर एसडीएम किरण आंजना, जनपद सीईओ आरिफ खान, जिला शिक्षा अधिकारी सूजानमल मांगरिया भी उपस्थित थे