एंकर: नीमच के रिसाला मस्जिद इलाके में बीती रात गोली चली। संदिग्ध हादसे में महिला की मौत हो गई। महिला के पति और ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाए गए हैं। शुरुआती घटनाक्रम में बताया गया था कि नदीम पिता इशहाक 27 साल अपने घर मे साफ सफाई कर रहा था इस दौरान घर मे रखे देशी कट्टे से गोली चल गई। जो उसकी पत्नी छोटी को लगी। गोली की आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठी हो गई इस बीच गम्भीर घायल महिला को उसकी सास तरन्नुम और पति जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी किरण चौहान, टीआई पुष्पासिंह राठौर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना किया। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने फ़िलहाल घटना की जांच उपरांत कार्रवाई की बात कही है। जबकि मृतका के रिश्तेदारों ने स्पष्ट कहा कि उसका पति आये दिन पैसे मांगता था। महिला की हत्या में पति और सास का हाथ होने का आरोप लगाया गया है।