KHABAR : पुलिस ने जबरिया शव को मोर्चरी से निकाला और गांव पहुंचा दिया, बंजारा समाजजनों का गुस्सा फूटा, अस्पताल परिसर में हुए गुत्थमगुत्था, हंगामे के बीच धरना जारी, पढ़े MP44 NEWS की खबर

MP44 NEWS September 4, 2025, 1:57 pm Technology

रामपुरा क्षेत्र के बंजारा समाज के सत्यनारायण दायमा की गुप्ता नर्सिंग होम में उपचार के दौरान हुई संदिग्ध मौत पर परिजन दुखी हैं तो बंजारा समाज जबरदस्त अक्रोशित है। मृतक के परिजन और समाजजन दो दिनों से बरसते पानी मे न्याय की गुहार लगाते धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग थी कि लापरवाह डॉक्टर और चिकित्साकर्मी पर मामला दर्ज किया जाए। कल एसडीएम संजीव साहू समझाने गये थे तो प्रदर्शनकारियों ने चर्चा से इनकार करते हुए कलेक्टर-एसपी को मौके पर बुलाने की मांग की थी। इसके बाद शाम को फिर एसडीएम गए और कलेक्टर द्वारा मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देने की बात बताई लेकिन न परिजन संतुष्ट थे न समाजजन। उनका धरना बदस्तूर रात और सुबह भी जारी था। इस बीच आज एसडीएम संजीव साहू, टीआई विकास पटेल पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और शवगृह को खोलने लगे तब प्रदर्शनकारी भड़क गए। प्रदर्शकारियों ने शवगृह पर ताला जड़ दिया। अब पुलिस की जबरिया कार्रवाई शुरू हो गई। पुलिस ने ताला तोड़ा और शव को बाहर निकाला, इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी आपस मे भीड़ गए। इस बवाल में टीआई विकास पटेल जमीन पर जा गिरे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीधा एम्बुलेंस में रखवाया और गांव के लिए रवाना कर दिया। प्रदर्शनकारी और भड़क गए। मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। अस्पताल परिसर में चीख पुकार मचने लगी। इस बीच जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती भी वहां पहुंच गए और मृतक के परिजनों, बंजारा समाजजनों के साथ धरने पर बैठ गए। फिलहाल अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल है। पुलिस की जबरन कार्रवाई और शव के साथ बर्ताव को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });