KHABAR : रतनगढ़ पुलिस की बड़ी करवाई 220 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ 2 अन्य थानों के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार, पढ़े MP44 NEWS की खबर

MP44 NEWS September 3, 2025, 7:33 pm Technology

मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत 220 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय पीकअप वाहन सहित थाना नीमच केन्ट एवं थाना जावद में 05-05 हजार रुपये कुल 10 हजार रुपये का ईनामी कुख्यात 01 आरोपी को पकडने में थाना रतनगढ़ पुलिस को मिली सफलता 220 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को किया जप्त तस्करी में उपयोग की जा रही एक लोडिग बोलेरो पीकअप वाहन नम्बर एमपी 44 जीए 2407 को किया जप्त कुल कीमत 29,15,000 रुपये का मश्रुका को जप्त किया गया। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच अंकित जायसवाल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी महोदय जावद रोहित राठौर के मार्गदर्शन में थाना रतनगढ एवं चौकी डीकेन की पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 220 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व एक लोडिग बोलेरो पीकअप वाहन नम्बर एमपी 44 जीए 2407 सहित अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में कुख्यात ईनामी आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 02-03.09.2025 को रात्रि में पुलिस चौकी डीकेन एवं थाना रतनगढ द्वारा डीकेन-रतनगढ आम रोड डीकेन पर नाकाबन्दी की जाकर आरोपी के कब्जे से 220 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए एक लोडिग बोलेरो पीकअप वाहन नम्बर एमपी 44 जीए 2407 के चालक थाना नीमच केन्ट एवं थाना जावद में 05-05 हजार रुपये कुल 10 हजार रुपये का अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में ईनामी कुख्यात आरोपी राकेश पिता मोहनलाल भील उम्र 26 साल निवासी ग्राम जनकपुर पुलिस चौकी डीकेन थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.) के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी से पूछताछ उपरान्त जप्तशुदा डोडाचूरा उपलब्ध कराने वाले कन्हैयालाल उर्फ कान्हा उर्फ रतनलाल पिता कालुराम माली निवासी ग्राम जनकपुर पुलिस चौकी डीकेन थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.) को आरोपी बनाया जाकर उक्त आरोपीगणों के विरुद्ध थाना रतनगढ पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं वाहन मालिक तथा मादक पदार्थों के स्त्रोत के संबंध में अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार आरोपी :- (01) राकेश पिता मोहनलाल भील उम्र 26 साल निवासी ग्राम जनकपुर पुलिस चौकी डीकेन थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.) फरार आरोपी :- (01) कन्हैयालाल उर्फ कान्हा उर्फ रतनलाल पिता कालुराम माली निवासी ग्राम जनकपुर पुलिस चौकी डीकेन थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.) सराहनीय कार्य :- उक्त कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक वीरेन्द्र झा एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });