KHABAR : औरंगाबाद की सिंगल माता ने अपनाया नीमच की 6 माह की बालिका अंशु को, विहित प्रक्रिया अपनाकर लिया गया गो, पढ़े MP44 NEWS की खबर

MP44 NEWS September 2, 2025, 6:46 pm Technology

नीमच | कलेक्टर जिला नीमच हिमांशु चंद्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रयासों से बालिका अंशु (परिवर्तित नाम) को नया घर मिल गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मबावि नीमच अंकिता पंड्या ने बताया,कि बालिका अंशु (परिवर्तित नाम) को 06 माह पूर्व परिवार द्वारा लावारिस छोड़ दिया गया था। बालिका के बारें में पता करने का प्रयास किया गया। शिशु गृह नीमच द्वारा भी बच्ची के परिवार के बारे में बहुत तलाश की गई, परन्तु बच्ची के परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। बालिका के परिवार के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने पर बाल कल्याण समिति नीमच के आदेश उपरांत बालिका को लीगल फ्री करवाया जाकर CARA पोर्टल पर दर्ज करवाया गया। 6 माह की बालिका अंशु(परिवर्तित नाम) शिशु गृह नीमच में आश्रयरत थी। सिंगल माता रिद्धिमा शर्मा(परिवर्तित नाम) द्वारा CARA पोर्टल पर बच्चे को गोद लेने हेतु 2021 में रजिस्टर्ड करवाया गया था ; विहित प्रक्रिया के पालन पश्चात बालिका अंशु (परिवर्तित नाम) को रिद्धिमा शर्मा(परिवर्तित नाम) को गोद दिया गया। घरेलू हिंसा से पीड़ित शर्मा का अपने पति से विवाह विच्छेद 2021 में हो गया था तथा विवाह विच्छेद के पश्चात शर्मा को अपने जीवन में कोई उम्मीद नहीं नजर आ रही थी ऐसी स्थिति में रिद्धिमा द्वारा अपने बच्चे के रूप में बालिका को गोद लेने का निर्णय लिया गया। माता शर्मा बैंक मैनेजर है वे बताती है, कि वे बच्चें के रूप में बालिका को ही चाहती थी इसीलिए उन्होंने बालिका हेतु रजिस्टर्ड करवाया गया। बालिका अंशु (परिवर्तित नाम) को गोद दिए जाने की विहित प्रक्रिया के समय शिशु गृह संचालिका ऊषा गुप्ता,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.योगेंद्र धाकड़ एवं शिशु गृह से शुभम राजोरा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित था।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });