KHABAR : दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति योजना के तहत आवेदन आमंत्रित, पढ़े MP44 NEWS की खबर

MP44 NEWS September 2, 2025, 6:59 pm Technology

नीमच | भारतीय डाक विभाग फिलैटली छात्रवृति योजना “दीन दयाल स्पर्श योजना ” वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति प्रदाय करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है, जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 9 तक प्रत्येक कक्षा में चयनित 10-10 विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी । छात्रवृति की राशि 6000/- एक वर्ष के लिए होगी। विस्तृत जानकारी भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट http://www.indiapost.gov.in से अथवा कार्यालय अधीक्षक डाकघर मंदसौर से प्राप्त की जा सकती है। आवेदन प्रक्रिया:- उक्त छात्रवृत्ति योजना में भाग लेने हेतु आवेदन पत्र नजदीकी डाकघर मे उपलब्ध होंगे तथा निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र अन्तिम तारीख को शाम 4.00 बजे तक या उसके पहले अधीक्षक डाकघर मंदसौर के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड,स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जा सकता हैं। आवेदन पत्र के लिफाफे पर स्पष्ट रूप से दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति योजना वर्ष 2025-26 लिखा हुआ होना आवश्यक हैं। आवेदन पत्र प्रेषित करने की अंतिम तिथि 20 सितम्‍बर 2025 को शाम 4.00 बजे तक है। इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र अधीक्षक डाकघर, मंदसौर संभाग, मंदसौर पिन 458001 पर प्रेषित किए जा सकते हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });