नीमच | कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कंजार्डा क्षेत्र के भ्रमण दौरान ग्राम कंजार्डा में ग्रामीण और किसानों से चर्चा कर, अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। किसानों ने बताया, कि क्षेत्र में ज्यादातर किसान मक्का एवं मूंगफली की फसल लेते हैं, सोयाबीन का रकबा काफी कम है। सोयाबीन की 9560 वैरायटी में ही येलो मोजेक की समस्या है। कलेक्टर चंद्रा ने कंजार्डा के किसान देवीलाल पिता गोरेलाल खाती के खेत पर जाकर येलो मोजेक से सोयाबीन को हुए नुकसान का मौका मुआयना किया। उन्होंने सोयाबीन की फसल भी देखी। किसान देवीलाल ने अपने खेत में दो बीघा में 9560 वैरायटी की सोयाबीन फसल बो रखी है। इसके पहले कलेक्टर चंद्रा ने कंजार्डा में निर्माणाधीन नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन एवं ग्राम पंचायत के नवीन भवन निर्माण का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। क्रियान्वयन एजेंसी ने अवगत कराया, कि फरवरी माह तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। कलेक्टर चंद्रा ने 37 लाख से अधिक की लागत से बना रहे ग्राम पंचायत भवन के निर्माण कार्य को भी तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम किरण आंजना, जनपद सीईओ आरिफ खान, तहसीलदार मुकेश निगम व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।