*KHABAR : राह-वीर योजना के तहत सडक दुर्घटना में घायल होने वाले मजरूह को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुचाकर पाये 25,000 /- रूपये प्रोत्साहन राशि, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS December 17, 2025, 11:33 am Technology

नीमच | पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल , अति. पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान द्वारा राहवीर योजना के अंतर्गत मोटरयान सडक दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्याक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्प ताल/ ट्रामा सेंटर ले जाने वाले राहवीर व्यक्ति गुड सेमेरिटन को राह-वीर योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी तारत्मय में थाना सिटी से थाना प्रभारी पुष्पा सिंह चौहान द्वारा एक प्रकरण तैयार कर थाना प्रभारी यातायात सोनू बडगूजर को यातायात थाने में प्रकरण तैयार कर भेजा गया । एक सडक दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को राहवीर विरेन्द्र पाटीदार पिता प्रभुलाल जी पाटीदार निवासी मालखेडा द्वारा गोल्डन ऑवर में अस्प्ताल पहुचाकर घायलो की मदद की गई । उक्त संबंध में राहवीर व्यक्ति को प्रोत्साहन राशि 25000- रूपये दिये जाने हेतु प्रकरण बनाकर जिला कलेक्टर कार्यालय नीमच भेजा गया है । मोटरयान सडक दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पदताल/ ट्रामा सेंटर ले जाने वाले राहवीर व्य क्ति गुड सेमेरिटन को नगद प्रोत्साअहन राशि 25000 /- रूपये एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाने हेतु शासन द्वारा राहवीर योजना संचालित है । जिसके तहत सडक दुर्घटना में घायलो की मदद कर प्रोत्साेहन राशि प्राप्तत की जा सकती है । इसी प्रकार आप भी अपने आस पास कोई सडक दुर्घटना घटित होती देखते है तो घायलो को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुचाकर घायलो की मदद कर राहवीर योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्राप्त करे । जिससे की सडक दुर्घटना में घायलो को उचित समय ईलाज मिल सके । राहवीर योजना के तहत घायलो की मदद करने वाले राह-वीर व्यक्ति से संबंधीत सडक दुर्घटना में कथन नही लिये जाते है और ना ही कोई साक्ष्य पेशी हेतु माननीय न्यायालय जाना पडता है। अत: सडक दुर्घटना में घायल व्‍यक्ति‍यों की अधिक से अधिक मदद कर राहवीर योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्राप्त करे ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });