*KHABAR : नियम विरूद्ध अवैध रूप से संचालित सभी लैबो पर एक सप्‍ताह में सख्‍त कार्यवाही की जाए-कलेक्‍टर चंद्रा , पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS December 17, 2025, 8:05 pm Technology

नीमच में मिशन वात्सल्य अंतर्गत प्रशिक्षण संपन्न नीमच 17 दिसम्‍बर 2025, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में मिशन वात्सल्य अंतर्गत जिला मुख्यालय नीमच पर प्रशिक्षण बुधवार को आयोजित किया गया । जिला कार्यकम अधिकारी मबावि नीमच अंकिता पंड्या ने बताया, कि मिशन वात्सल्य अंतर्गत "किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015" के प्रावधान एवं मिशन वात्सल्य के तहत राज्य सरकार के अधिकारियों एवं संबंधित स्टेकहोल्डर्स को बाल संरक्षण कानून से परिचय करवाने, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर विकास अहीर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सहायक संचालक वैभव बैरागी ने प्रशिक्षण के महत्व के बारे में बताया। प्रशिक्षण में मिशन वात्सल्य के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर चंदन भाबर ने बच्चों की सेफ्टी एवं बाल अधिकार के विषय पर रोचक ढंग से प्रतिभागियों को जानकारी दी और बाल हित में वीडियो क्लिप के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में किशोर न्याय बोर्ड से विकास खंडेलवाल,ज्योति बेस, बाल कल्याण समिति से प्रवीण शर्मा,पुलिस विभाग, जिला पंचायत, शिक्षा विभाग,जिला शिक्षा केंद्र, जनजाति कार्य विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, परियोजना अधिकारी, वन स्टॉप सेंटर,सपोर्ट पर्सन, सेक्टर सुपरवाइजर,आश्रय गृह प्रतिनिधि आदि प्रतिभागी उपस्थित थे। अतं में सहायक संचालक बैरागी ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });