*KHABAR : नियम विरूद्ध अवैध रूप से संचालित सभी लैबो पर एक सप्‍ताह में सख्‍त कार्यवाही की जाए-कलेक्‍टर चंद्रा , पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS December 17, 2025, 11:45 am Technology

नीमच | जिले में शासन द्वारा निर्धारित मापदण्‍डों का पालन नहीं करते हुए अवैध रूप से संचालित सभी पैथालाजी लैब को चिन्हित कर, उनके विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही करें। यह कार्य एक सप्‍ताह में पूरा कर अगली टी.एल.में पालन प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करें। एसडीएम भी अपने क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित लैबो के विरूद्ध कार्यवाही की नियमित मॉनिटरिंग समीक्षा कर तथा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को इस कार्य में सहयोग करें। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में मंगलवार को मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी , सिविल सर्जन एवं संबंधित सभी एसडीएम को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, एडीएम बी.एस.कलेश व जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने लोक निर्माण विभाग को मल्‍हारगढ़, जीरन, चीताखेड़ा नीमच सड़क पर गुणवत्‍तापूर्ण पेचवर्क करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने कहा,‍ कि नवीन सड़क का निर्माण कार्य होने तक इस सडृक पर गढढों की वजह से कोई सड़क दुर्घटना की संभावन ना रहे। यह सुनिश्चित करे। पेचवर्क का कार्य तेजी से पूरा करवाएं। कलेक्‍टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मैदानी अमले के माध्‍यम से चिन्हित किए गए जन्‍मजात, विकृति वाले 72 बच्‍चों की जांच, स्‍क्रीनिंग एवं फालोअप, आर.बी.एस.के. की टीम से करवाकर उनकी आवश्‍यकतानुसार एक माह में सर्जरी करवाने के निर्देश भी मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को दिए। बैठक में सभी जिला अधिकारियों को सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों का संतुष्‍टी के साथ निराकरण करवाने और अपनी रैंक में सुधार लाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने सभी विभागों को अपनी रैंक बढ़ाने के निर्देश दिए। सभी विभागों को विभागीय स्‍वरोजागर योजनाओं, हितग्राहीमूलक योजनाओं में 15 जनवरी तक लक्ष्‍य अनुरूप प्रकरण स्‍वीकृत कराने और 15 फरवरी तक शतप्रतिशत प्रकरणों में हितलाभ वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गये।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });