KHABAR : चीताखेड़ा-रंभावली मार्ग का नवीनीकरण सड़क मार्ग की स्वीकृति होने पर क्षेत्र की जनता में हर्ष, पढ़े खबर

MP44NEWS July 20, 2024, 7:46 pm Technology

चीताखेड़ा । मध्यप्रदेश विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने नीमच विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्र के आवरी माता जी श्रद्धालुओं एवं आमजन की लगातार बेहतर और सुखद आवागमन हेतु मंदिर समिति एवं क्षेत्र के श्रद्धालु सड़क मार्ग की मांग करते आ रहे थे। आवरी माता जी के भक्तों व हर आमजन की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार के अथक प्रयास करने के साथ ही अपनी आवाज को विधानसभा में बुलंद की जिसका परिणाम करोड़ों रुपए की लागत से नविन सड़क मार्ग स्वीकृती मिली। नीमच विधानसभा क्षेत्र चीताखेड़ा में अतिप्राचीन आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी का अनुपम जग प्रसिद्ध धाम स्थित है जहां हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिदिन मां के दिव्य दर्शन हेतु उमड़ती हैं। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए सड़क मार्ग की हालत दयनीय बनी हुई रहती है श्रद्धालुओं को आवागमन में भारी असुविधा होती है। क्षेत्र की जनता ने परेशानियों को समय-समय पर क्षैत्रिय विधायक को अवगत कराया गया था आमजन की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से चीता खेड़ा से रंभावली सड़क मार्ग निर्माण कार्य हेतु 5 करोड़ 61 लाख रुपए की राशि प्रशासनिक स्वीकृत करवाने पर आवरी माता जी मन्दिर समिति अध्यक्ष मनसुख जैन, मेला समिति अध्यक्ष दशरथ माली, नरेश पाटीदार, राजेश जैन, भोपाल सिंह तोमर, श्याम सिंह चंद्रावत, रामनारायण पाटीदार, अशोक कुमार झातरिया,भगत मांगरिया, नागेश्वर जावरिया,कारूलाल परमार, विश्वास शर्मा,पंकज माली, मन्नालाल माली, पुजारी गोपाल मीणा, मांगीलाल रावत, दिलीप रावत, गुड्डा भाई रावत, दीपक जावरिया सहित समिति के समस्त सदस्यों एवं क्षेत्र की जनता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा व क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार का आभार व्यक्त किया। आवरी माता जी पहुंच मार्ग की स्वीकृति होने पर पूरे क्षेत्र में हर्ष हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });