मनासा। बुधवार देर शाम 6 बजे करीब ग्राम पंचायत पिपलोन के नई आबादी में प्लांट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। बातों ही बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर ईट लठ्ठ से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में जीवन पिता बापूलाल धनगर उम्र 35 वर्ष को गंभीर चोटें आई, जिसका मनासा शासकीय अस्पताल में उपचार कर जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया। वहीं मामले में दोनों पक्षों के लोग देर रात मनासा थाने पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। घटना में राधेश्याम पिता कचरूलाल धनगर उम्र 38 वर्ष, जीवन बिता बापू लाल धनगर उम्र 35 वर्ष व पवन पिता बापुलाल धनगर को चोटे आई। वहीं दूसरे पक्ष से चेतन चौधरी व कारूलाल पिता राधेश्याम चौधरी को सिर में गंभीर चोटे आई। देर रात घायलों का मनासा शासकीय अस्पताल में पुलिस ने मेडिकल कारवाया गया। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ कायमी करते हुए मामला जांच में लिया है। उक्त घटना में एक मोटरसाइकिल को भी क्षति पहुंची है।