KHABAR : मंदसौर जिले में मिली महिला की लाश की शिनाख्त, पुलिस ने 24 घंटे में किया ये बड़ा खुलासा, दलौदा का कुलदीप पुलिस की गिरफ्त में, पूछताछ में कबूली वारदात, पढ़ें खबर

MP44 NEWS July 26, 2024, 6:01 pm Technology

मंदसौर। अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं किर्ती बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा बलदेव कुमार सिह चौधरी व उनकी टीम द्वारा थाना दलौदा के अपराध क्रमांक 359/2024 धारा 103(1),238 भारतीय न्याय संहिता के आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार किया गया। आक्या से उमाहेडा रोड पर एक महिला का शव मृत अवस्था मे पडा है जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए महिला की पहचान गट्टुबाई पति टेकचन्द जाति सुर्यवंशी उम्र 50 साल निवासी ग्राम धमनार थाना दलौदा जिला मन्दसौर की होना पाई गई जिसके सबंध उसके पति टेकचन्द से पुछताछ करते पाया कि मेरी पत्नि गट्टु बाई दिनांक 23.07.24 दिन मे 11.00 बजे मंदसौर जाने का कह कर गई थी । शाम तक नही आने पर शाम के 07.30 बजे मेने अपनी पत्नी को फोन कर पुछा तो मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि मेने दलोदा से अपने मोहल्ले मे रहने श्यामलाल सुर्यंवशी का लङका कुलदीप मेरे साथ ही है । तथा मुझे दलोदा मे कुछ काम है जो करके मै कुलदीप के साथ ही वापस घर आ जाउंगी । मै इंतजार करते करते सो गया । फिर सुबह तक मेरी पत्नी घर नही आई तो मेने फोन किया तो मेरी पत्नी की फोन स्वीच आफ आ रहा था । मुझ लगा कि हो सकता है मेरी पत्नी बेटी के यहा पर चली गई होगी । फिर दिन मे मेरे गाँव के पटेल बा लक्ष्मीनारायण पिता छगनलाल पटेल निवासी धमनारा मेरे पास आये और बोले कि तेरी पत्नी का फोटो व्हाट्सअप पर आ रहा है । मेने फोटो देखा तो वह मेरी पत्नी गट्टु बाई थी । मेने पुछा तो बताया कि मेरी पत्नी की लाश पुलिस को आक्या उमाहेङा के कांकङ पर मिली है जिसे पुलिस पोस्ट मार्टम के लिये मंदसौर ले जा रही है । फिर मै मंदसौर अस्पताल पहुचा जहा पर मेने मेरी पत्नी गट्टु बाई को देखा जिसके गले पर किसी वस्तु से गला दबाकर मारे जाने का निशान बने हुए थे तथा उसकी नाक पर खुन लगा हुआ था । उक्त घटना के संबध मे थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 359/2024 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });