KHABAR : मंदसौर पुलिस की 26 जुलाई की कॉम्बिंग गश्त के दौरान की गई महत्वपूर्ण कार्यवाही, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 27, 2024, 6:06 pm Technology

कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा कुल 89 स्थायी वारंटी एवं 83 गिरफ्तारी वारंट तामिल करवाये जाकर कुल 172 वारंट तामिल करवाये गये इसके अतिरिक्त 03 ईनामी उद्घोषित अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया, समस्त 175 आरोपियों को हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया। * कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के थाना कोतवाली द्वारा 10 हजार के 02 ईनामी उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता। * कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के थाना मल्हारगढ द्वारा एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे 5000 रू के ईनामी उद्घोषित बदमाश को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है। * कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के थाना नाहरगढ के द्वारा मारपीट, गाली गलौज के फरार चल रहे आदतन वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता। * कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के थाना पिपलियामंडी द्वारा 04 आरोपियों से 10 लीटर जहरीली शराब बरामद की गई। * कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा जिले में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 33 प्रकरणों की कार्यवाही की गई। * कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारियों समेत समस्त थानों के 298 गश्त पार्टियों के द्वारा कुल 350 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा कांबिंग गश्त की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग श्रीमती हेमलता कुरील एवं श्री गौतम सोलंकी, अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना / चौकी प्रभारियों द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु समय समय पर कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में दिनांक 26-27.07.24 की दरम्यानी रात्रि को समस्त राजपत्रित अधिकारी समेत जिले के 350 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त रूप से रात्रि में संपूर्ण जिले में कॉम्बिंग गश्त की गई। कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले में निम्न महत्वपूर्ण कार्यवाहियां की गई :- क्त ज 1. कांबिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस द्वारा कुल 89 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किये गये जिनमें थाना कोतवाली- 12, थाना वायडी नगर- 10, थाना नई आबादी-03, थाना भावगढ- 06, थाना दलोदा- 07, थाना नाहरगढ-05, थाना अफजलपुर-05, थाना पिपलियामंडी-06, थाना नारायणगढ- 02, थाना मल्हारगढ़- 02, थाना सीतामउ- 09, थाना सुवासरा- 09, थाना शामगढ़- 06, थाना गरोठ- 03, थाना भानपुरा-03, गांधीसागर- 03 द्वारा तामिल किया गया। 2. कांबिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस द्वारा कुल 83 गिरफ्तारी वारंटियों की भी धरपकड़ की गई जो थाने अनुसार है- थाना कोतवाली - 11, थाना वायडी नगर- 07, थाना नई आबादी 04, थाना भावगढ- 02, थाना दलौदा 03, थाना नाहरगढ-05, थाना अफजलपुर- 01, थाना पिपलियामंडी 02, थाना नारायणगढ़- 04, थाना मल्हारगढ- 05, थाना सीतामउ- 07, थाना सुवासरा - 08, थाना शामगढ़- 04, थाना गरोठ- 08, थाना भानपुरा-08, थाना गांधीसागर- 04 के द्वारा कार्यवाही की गई। 3. कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के थाना कोतवाली के द्वारा 02, 10 हजार रू के फरार ईनामी उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता, आरोपी जिन्हे गिरफ्तार किया गया। 4. कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के थाना पिपलियामंडी द्वारा महू-नीमच रोड स्थित कालिका ढाबा से 04 आरोपियों से 10 लीटर अवैध जहरीली शराब बरामद की गई, गिरफ्तारशुदा आरोपियों के विरूद्ध थाना पिपलियामंडी पर 49-ए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। 5. कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के थाना मल्हारगढ द्वारा अपराध क्रमांक 285/23 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे 5000 रू के ईनामी उद्घोषित आरोपी देवीसिंह पिता जुझारसिंह सोंधिया राजपूत उम्र 45 वर्ष नि० खांखरिया खेडी को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है। 6. कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के थाना नाहरगढ द्वारा थाना क्षेत्र के अडीबाजी, हफ्ता वसूली, मारपीट, गाली गलौज करने वाले आदतन फरार अपराधी दिलीप पिता चंपालाल सूर्यवंशी नि० ग्राम रायसिंह पिपलिया जो कि आदतन अपराधी होकर वर्ष 2011 से क्षेत्र में सक्रिय चल रहा था को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी पर पूर्व से 83/11,56/15, 62/18 एवं 172/20 धारा 294,323,506,34 एवं अपराध क्रमांक 264/24 धारा 119 (1), 126(2), 115(2),296, 351(2) बीएनएस का पंजीबद्ध है। 7. कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते कुल 33 प्रकरण पंजीबद्ध कर 34 आरोपियों से कुल 196.98 लीटर अवैध शराब जप्त करने की कार्यवाही की गई है। 8. कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा जुआ सट्टा के 01 प्रकरणों में 01 आरोपियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई। 9. कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा धारा 170 बीएनएस के अंतर्गत 02 प्रकरणों में 03 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। 10. कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा मोटरव्हीकल एक्ट के अंतर्गत 101 प्रकरण में कार्यवाही की गई। कॉम्बिंग गश्त की चेकिंग के दौरान गिरफ्तार वारंटियों की तलाश उनके निवास स्थान एवं अन्य स्थानों पर पुलिस बल के द्वारा की जाने पर कुल 89 स्थायी वारंटी एवं 83 गिरफ्तारी वारंट तामिल करवाये जाकर कुल 172 वारंट तामिल करवाये गये। इसके अतिरिक्त कुल 17 जिलाबदर/गुंडा बदमाशों की भी चैकिंग की गई। मंदसौर पुलिस द्वारा जिले में लगातार अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही लगातार की जा रही है। मंदसौर पुलिस द्वारा भविष्य में भी आपराधिक तत्वों के विरूद्ध इस प्रकार की कठोरतम कार्यवाही जारी लगातार रहेगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });