एक महिला को डायन बताकर उसकी देवरानी और अन्य परिजनों ने गंभीर मारपीट की। इस दौरान पड़ोसी ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। मारपीट करने वाले लोग उस व्यक्ति के भी पीछे लग गए और उसके साथ भी मारपीट करने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। महिला का इलाज जारी है। मामला भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र का है। घटना सोमवार दोपहर की है। रायला इलाके में रहने वाली महिला ने बताया- मुझे डायन बताकर देवरानी और अन्य परिजन मारपीट करते हैं। करीब 5 साल से ये सभी लोग प्रताड़ित कर रहे हैं। देवरानी कहती है कि तू मेरे बच्चे को खा गई। तेरी वजह से मेरा परिवार बर्बाद हो गया। सोमवार को मैं घर पर अकेली थी। मैं नहा रही थी। तब मेरी देवरानी अपने पिता, भाई , बहन और पति के साथ आई। सभी ने लाठी-डंडों के साथ मुझ पर हमला कर दिया। मारपीट करते समय पड़ोस में खड़े एक व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाया जिसे देखकर वह लोग उसे करने के लिए भी उसके पीछे भाग गए और बाद में मैं अपनी जान बचाकर निकाली। गांव वालों ने मेरी जान बचाई। घटना के बाद वह सभी लोग मौके से फरार हो गए। फिलहाल पीड़िता के पति ने थाने में शिकायत दी है। जांच के बाद मामला साफ हो सकेगा।