नीमच । नीमच शहर और जिले को अब सकारात्मक समाचारों की एक और नई सौगात मिली हैं। शनिवार को सब्जी मंडी स्त्तिथ कार्यालय में भव्य समारोह के रूप में एमपी 44 न्यूज के कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना की गई,जिसके बाद खताबिया परिवार की वरिष्ठ ननको बाई पति बद्रीलाल खताबिया ने फीता काट कर विधिवत शुभारंभ किया। शुभारंभ के अवसर पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा विधायक दिलीप सिंह परिहार,जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार,पूर्व नपाध्यक्ष राकेश जैन,वीरेंद्र पाटीदार,जिनु मेहता,किरण शर्मा,ललित ग्वाला,समीप चौधरी व सुखलाल पंवार कांग्रेस के जनप्रतिनिधि मुकेश कालरा ओम शर्मा कांग्रेस जिला महिला अध्यक्ष आशा सांभर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए। गणमान्य नागरिकों के आगमन का दौर सुबह 10 बजे शुरू हुआ,जो देर शाम तक चलता रहा। सभी शुभचिंतकों ने एमपी 44 न्यूज के संपादक दीपक खताबिया को शुभकामनाएं दी,और कहा कि उनका यह चेनल सकारात्मक खबरों के साथ दीन-दौगुनी तरक्की करें। इस अवसर पर एमपी 44न्यूज परिवार के रवि राठौर,विक्रम मेघवाल व नीतिन खताबिया सहित आदि सदस्य मौजूद थे।