डीडवाना/राजेन्द्र कुमार मीणा आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला डीडवाना कुचामन के निर्देशन व हिमांशु शर्माआर.पी.एस., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना तथा धरम पूनियां आर.पी.एस., वृताधिकारी वृत डीडवाना के निकटतम सुपरविजन में विरेन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मौलासर मय पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध 1 करोड़ 20 लाख रूपये की राशि को धारा 106 बीएनएसएस में जप्त किया गया। घटना व कार्रवाई पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, जिला चितौडगढ़ से दिनांक 1 अगस्त 2024 को सूरज कुमार सउनि मय पुलिस टीम ने उपस्थित पुलिस थाना मौलासर होकर बताया कि अंकित मोरे पुत्र शिवप्रसाद मोरे, जाति महाजन, निवासी मौलासर, पुलिस थाना मौलासर जो कि जे.के. सीमेन्ट फैक्ट्री में कर्मचारी है। उक्त व्यक्ति ने जे.के. सीमेन्ट फैक्ट्री के रूपये गबन / चोरी कर लिये है जो कि आपके थाना क्षेत्र का निवासी है। इस संबंध में पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा में प्रकरण भी दर्ज है। उपरोक्त सूचना पर पुलिस थाना मौलासर टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्य एवं फील्ड आसूचना संकलन से ज्ञात किया कि अंकित मोरे अपने मामा दौलतराज निवासी कुचामनसिटी के पास है। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना मौलासर मय पुलिस टीम द्वारा अंकित मोरे के मामा दौलतराज पुत्र भागचन्द, जाति महाजन, उम्र 60 वर्ष, निवासी वार्ड नम्बर 19 न्यू कॉलोनी, हरी पट्रोल पम्प वाली गली कुचामन सीटी के घर पंहुच कर पूछताछ की तो अंकित मोरे द्वारा 2-3 दिन पूर्व रूपयों से भरा नीले रंग का प्लास्टिक का कट्टा घर पर रखकर जाना बताया। उक्त नीले रंग के प्लास्टिक के कट्टे को चैक करने में बड़ी मात्रा में 500-500 रूपये की कुल 240 गड्डियां मिली। इनकी गणना की तो 500-500 रूपये के कुल 24000 नोट, कुल राशी 1 करोड़ 20 लाख रूपये होना पाया गया। उक्त राशि संदिग्ध प्रतीत होने के कारण घारा 106बीएनएसएस के तहत जप्त की गई।