नीमच। शहर की स्कीम नंबर 36 बी स्थित बोहरा कॉलोनी में शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि चोरी की बड़ी वारदात घटित हो गई। बताया जा रहा है कि चोर मकान मालिक के घर से करीब 25 लाख रुपए की कीमत के आभूषण और नगदी चुरा कर ले उड़े। चोरी की घटना बोहरा कॉलोनी निवासी मुस्तफा पिता आबिद अली टीन वाला के घर हुई है।मुस्तफा आबिद अली ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम को परिवार सहित एक कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए राजस्थान के भिंडर गया हुआ था।नीमच में घर पर ताला लगा हुआ था। आज सुबह करीब 6.30 बजे उसके भाई अब्दुल हुसैन उर्फ हुसैनी जो कि कॉलोनी में ही सामने रहता है, उसने देखा कि मुस्तफा के घर के ताले टूटे हुए हैं।माजरा देखकर उसके होंश फाख्ता हो गए। उसने तुरंत अपने भाई मुस्तफा को सूचना दी। घर में तीन कमरे हैं। चोर दो दरवाजों के ताले तोड़ इसी कमरे में घुसे, जिसमें मुस्तफा के परिवार के कीमती आभूषण और नगदी रखी हुई थी। चोरों के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। सीसीटीवी को खंगालने पर यह तथ्य सामने आ रहे हैं कि चोरी तीन और चार अगस्त की मध्यरात्रि करीब 2.00 बजे से 2.30 बजे के बीच हुई है। कैमरे में चार लोग दिखाई दे रहे हैं।जो कि चड्डी बनियान में है और मुंह ढंका हुआ है। जांच के लिए कई तथ्य है। बोहरा कॉलोनी में चोरी और ताले टूटने की कई घटनाएं हो चुकी है। इस घटना के बाद कॉलोनी के रहवासियों में दहशत और असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न हो गया है। मोटरसाइकिल भी पूर्व चोरी हो चुकी है। लेकिन आज तक एक भी घटना का खुलासा नहीं हो पाया। मुस्तफा के परिवार ने यह भी बताया कि घर में खून की बूंदों जैसे दाग दिखाई दे रहे है। मुस्तफा और उसकी पत्नी ने रूंधे गले से कहा कि हमारी जीवन भर की कमाई चोर ले उड़े। सब कुछ लुट गया। कैंट थाने पर सूचना दे दी गई है। पुलिस कप्तान एसपी अंकित जायसवाल और थाना प्रभारी से इस मामले में मुस्तफा और रहवासी गहन जांच और खुलासे की उम्मीद कर रहे है। पुलिस महकमे की जिम्मेदारी है कि नागरिकों में सुरक्षा का भाव बहाल करे।